प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय गोल्फर अर्जुन भाटी को पत्र भेज कर पीएम केयर फण्ड में दिये गए उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा ‘ऐसे समय में पीएम केयर्स फण्ड में दिया गया योगदान कोरोना के खिलाफ हमारे इस संकल्प की और ऊर्जा देने वाला हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ की प्रतिस्पर्धाओ में जीते पुरुस्कारों के जरिए जुटाई गई राशि जमा करा कर, आपने देश सेवा की अनुपम मिसाल पेश की हैं।
दरअसल अर्जुन ने अपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलो में जीती 102 ट्रॉफी और अपने जूते बेचकर पीएम केयर्स फण्ड में 8 लाख रुपये जमा कराये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिलने के बाद अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद का पत्र मिला,मेरे एक छोटे से प्रयास का इतना बड़ा फल सपनों का पूरा होने जैसा है-जिनको प्रेरणा,गुरु,व प्रभु समान माना हो उनके द्वारा ये आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल है मेरी स्वयं से सौगन्ध हमेशा अच्छे कार्य करूँगा मोदी जी’