गलवान घाटी में LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन भारीतय सैनिक शहीद हो गए। इनमे सेना के एक करनल रैंक अधकारी एवं दो जवान शामिल हैं। सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में चीन के भी पांच जवान मारे जाने की ख़बर हैं।
कुछ दिन पहले ही अधकारी स्तर की बातचीत के बाद भारत चीन के सैनिकों की पीछे हटने खबर आयी थी। लद्दाख में LAC पर भारत के सड़क निर्माण का चीन काफ़ी लंबे वक़्त से विरोध कर रहा था। जिसके बाद बड़ी संख्या में चीन ने LAC पर सैनिक तैनात कर दिए थे।
भारत चीन के बीच काफ़ी दिनों से सैन्य अधकारी स्तर पर बातचीत कर विवाद सुलझाने की दोनों तरफ़ से कोशिश करि जा रही हैं। चीनी मीडिया में चीन के विदेश मंत्रालय दिए गए बयान के मुताबिक भारतीय सैनिको के अवैध रूप से सीमा में घुसने पर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई।
दोनों देशो के बीच फिर से अधिकारिक स्तर पर बातचीत की जा रहीं हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और तीनो सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक की हैं।